India vs West Indies : Jasprit Bumrah set to give his fitness Test in ODI series | वनइंडिया हिंदी

2019-12-13 3,254

According to sources of IANS, recovering fast bowler Jasprit Bumrah is all set to bowl to his India teammates ahead of the 2nd ODI against West Indies as the team management will assess how far the pacer has recovered from his stress fracture. Team India want Bumrah to be absolutely fit and ready for the New Zealand tour.

चोट की वजह से टीम इंडिया से दूर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से मैदान पर वापसी कर रहे हैं. जी हाँ, बुमराह बहुत जल्द ही टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. हालांकि, वो विंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में एक भी मैच नहीं खेलेंगे. बल्कि टीम के साथ नेट्स में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजी प्रैक्टिस करेंगे.इसी के जरिये बुमराह की फिटनेस टेस्ट भी हो जाएगी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया,"बुमराह भारतीय टीम के साथ अभ्यास करेंगे. अब यह परंपरा बन गई है. टीम प्रबंधन ने भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस भी इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले परखी थी हालांकि वह टीम का हिस्सा नहीं थे. इसी तरह बुमराह की फिटनेस को आजमाया जायेगा."

#JaspritBumrah #TeamIndia #WestIndies